Friday 29 April 2016

MP WANT DOUBLE INCOME ,NOW START GOOD DAYS FOR POLITICIANS,,

THE GREAT JOB IN WORLD ,YOU CAN NOT APPLY FOR IT,,? 


1.सांसदों ने अपने वेतन और भत्तों में में 100 प्रतिशत वृद्धि की सिफारिश की है, साथ ही उन्हें लगता है कि अपने 'अच्छे रवैये' की वजह से वह इस बढ़ोतरी के लायक हैं। संसद के अगले सत्र में इस मुद्दे पर बिल पास होने की संभावना है। सांसदों का वेतन दोगुना करने का प्रस्ताव तैयार रखा हुआ है। संसदीय समिति ने सांसदों का वेतन 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख करने की सिफारिश की है। साथ ही संसदीय क्षेत्र का भत्ता भी 45 हज़ार से 90 हज़ार करने की बात कही गई है। इस प्रस्ताव को माना गया तो सांसदों का वेतन और भत्ता एक लाख 40 हज़ार से बढ़कर कुल 2 लाख 80 हजार प्रतिमाह किया जा सकता है। 2.सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक किसी सरकारी नुमाइंदे की न्यूनतम तनख़्वाह 18,000 और अधिकतम 2 लाख 25 हजार हो सकती है। साथ ही कैबिनेट सचिव और समकक्ष अधिकारी के लिए 2.5 लाख रुपये प्रतिमाह वेतन का प्रस्ताव है। बीजेपी के सदस्य योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में इस समिति ने पेंशन में 75 प्रतिशत वृद्धि की बात कही है। गौरतलब है आखिरी बार 6 साल पहले सासंदों के वेतन में वृद्धि हुई थी। ससंद में इसे स्वीकृति के लिए रखने से पहले इस मामले पर सभी मंत्रालयों से एक कैबिनेट नोट भेजकर राय मांगी गई है। 
 शनिवार अप्रैल 30, 2016 08:56 AM IST ndtv news india

FEW FACTS OF ACHE DIN.

. सांसदो की सैलरी इनकम टैक्स फ्री है vs टैक्स देना पडता है....

 सांसदो फोन कॉल फ्री vs एक कॉल भी फ्री नही..

. सांसद 400000rs का ब्याज फ्री लोन vs लोन भी 12% दर से मिलता है
 THE WORLD LEADING BLOG 
EMAIL nonywithlove@gmail.com
twitter:@nonywithlove10 

No comments:

Post a Comment